2 Line Shayari on Life in Hindi | दिल को छू लेने वाले जिंदगी पर शायरी

2 Line Shayari on Life in Hindi: आपको तो पता ही होगा जिंदगी आपको कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है, क्योंकि ये सब किस्मत का खेल होता है। वैसे तो हम सब जानते है जिंदगी बहुत ही खूबसूरत होती हैं पर कुछ दर्द से भरी होती हैं।

इस दिल को भाते तो बहुत लोग हैं,
लेकिन इस दिल में वही घर कर पाते हैं
जो हमें समझ पाते हैं !!

घर के बड़ो का काम है नाम रखना,
और अपना काम है नाम बनाना !!

2 चीज़ हमेशा मायने रखती है,
एक आपकी मुस्कान दूसरा ज़ुबान !!


 

वो एक रात जला तो उसे चिराग कह गए,
हम बरसों से दे रहे थे उजाला, और हमसे ही खफा हो गए।

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
कभी हंसी तो कभी जिंदगी रुला देती है
लेकिन जिंदगी खुशियों के आगे सिर झुका देती है।

मौका मिलने पर पलट जाती है बाज़ी,
किसी का बुरा न करो वरना जिंदगी बहुत रंग दिखाती।

किसी की किस्मत बुलंद, तो किसी की ख़राब होती है,
ये ज़िन्दगी है साहब, सबका हिसाब रखती है।

जीवन की भूमिका इस तरह निभाएं
पर्दे के बाद भी तालीयाँ‬ बजती रहे।

बोझ मेरे कंधो पर नहीं,
मेरे मन पर था,
तभी तो मैं ज़्यादा दूरी तक,
इस बोझ को लेकर चल नहीं पाया।


 


 


अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ मिला कुछ

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर
जब चलना ही है अपने पैरो पर !

हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का

Comments

Popular posts from this blog

झूठे मतलबी रिश्ते शायरी | Jhuthe Matlabi Rishte Shayari

Sad Shayari in Hindi Two Line - सैड शायरी