Sad Shayari in Hindi Two Line - सैड शायरी

 तो दोस्तों आज मैं आपके साथ हिंदी में सैड शायरी का एक पूरा संग्रह साझा कर रहा हूं जो आपको वास्तव में पसंद आएगा। दोस्तों, आप सैड शायरी 2 लाइन इन हिंदी के अंत में फ्रेंड्स क्यों ढूंढ रहे हैं, इसका मतलब है कि आपने जिसे प्यार किया, जिसने आपका दिल तोड़ा, तो शायद आप हिंदी में सैड शायरी ढूंढ रहे हैं।




आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।

कुछ लोग मुझे
अपना कहा करते थे साहब !
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे !!

बेशक जो जितना खामोश रहता है 
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है.

एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।

  जिन्दगी एक रात है। जिसमे न जाने कितने ख्वाब है, जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है...! 

चेहरा तो मुझसे भी अच्छा ढूंढ लोगे,
बात जब दिल की आयेगी तो हार जाओगे...!

कुछ जख़्म सदियों के बाद भी
ताज़ा रहते है,
फ़राज़ वक़्त के पास भी
हर मर्ज़ की दवा नहीं होती।।

कभी कभी नाराजगी,
दूसरों से ज्यादा खुद से होती है।
      

 

Source: https://shayaritwoline.com/wp-content/uploads/2023/02/2-Line-in-Hindi-Sad-Shayari.webp

एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

2 Line Shayari on Life in Hindi | दिल को छू लेने वाले जिंदगी पर शायरी

झूठे मतलबी रिश्ते शायरी | Jhuthe Matlabi Rishte Shayari